[ad_1]
Pakistan News: लंदन (London) से कुछ हफ्ते पहले एक ग्रे बेंटले मुलसैन, वी 8 स्वचालित कार (Bentley Mulsanne) चोरी हो गई थी. जिसका वीआईएन नंबर एससीबीबीए 63 वाई 7 एफसी 001375, इंजन नंबर सीकेबी 304693 है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्रिटेन की खुफिया एजेंसी ने पाकिस्तानी अधिकारियों को बताया कि चोरी का वाहन कराची के रक्षा आवास प्राधिकरण (डीएचए) क्षेत्र में एक घर में खड़ा है. जिसके बाद कार को कराची के डीएचए में अपार्टमेंट से बरामद किया गया.
निरीक्षण करने पर अधिकारियों ने यह भी पाया कि वाहन का पंजीकरण (Vehicle Registration) नंबर जाली था. उन्होंने पाया कि कार का चेसिस नंबर ब्रिटेन के अधिकारियों द्वारा उपलब्ध कराए गए चोरी के वाहन के विवरण से मेल खाता था.
Custom raided a house in DHA Karachi to recover Bentley which was allegedly stolen from London. pic.twitter.com/xoXvQIgiNO
— Usama Qureshi (@UsamaQureshy) September 3, 2022
कार की कीमत है 3 लाख डॉलर
चोरी की गई कार की कीमत 3,00,000 डॉलर यानी करीब साढ़े छह करोड़ पाकिस्तानी रुपये से अधिक बताई जा रही है. जिस कंपनी की ये कार है वो अपने ब्रांड की सबसे बड़ी और सबसे महंगी सेडान बताई जा रही है. इस मामले में आगे की जांच जारी है.
दो अपराधी गिरफ्तार
कस्टम अधिकारी ने जब कराची के डीएचए अपार्टमेंट में छापा मारा तो वहां पाया कि कार का नंबर बदला हुआ था. जिसके बाद कार के इंजन नंबर को देखने के बाद चोरी हुई कार का पता चल पाया. मौके पर कस्टम अधिकारी ने दो अपराधियों को भी गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार लोगों की पहचान 10वीं साउथ स्ट्रीट, हाउस नंबर 15-बी, फेज II एक्सटेंशन निवासी शफी अहमद के बेटे जमील शफी और हाउस नंबर 159, खयाबन-ए- निवासी रफीक के बेटे नवीद बिलवानी के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें- Pakistan Floods: पाकिस्तान में बाढ़ से तबाही, सिंध के राहत शिविरों में रहने को मजबूर 47,000 गर्भवती महिलाएं
ये भी पढ़ें- PM Sheikh Hasina: अब बांग्लादेश में भी होंगे श्रीलंका जैसे हालात? PM शेख हसीना ने दिए इन तमाम सवालों के जवाब
[ad_2]
Source Link